सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को लेकर आज सस्पेंस खत्म होने के पूरे आसार थे। मांझी ने आज अपने आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक बुलायी थी और इस बैठक को लेकर हीं मांझी की पार्टी की ओर से एलान किया गया था कि कोर ग्रुप की बैठक के बाद महागबध्ंान पर बड़ा फैसला होगा। माना जा रहा था कि मांझी आज महागठबंधन छोड़ने का एलान कर देंगे लेकिन मांझी की प्रेस काॅन्फ्रेंस से पहले सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है वो यह है कि मांझी महागठबंधन छोड़ने का फैसला कर लिया है और वे अब से थोड़ी देर बाद महागठबंधन छोड़ने का एलान कर देंगे।।
मांझी कांग्रेस और आरजेडी से नाराज हैं। कोर ग्रुप की बैठक में मांझी आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर काफी नाराज दिखे। मांझी की नाराज कांग्रेस को लेकर भी थी। उन्होंने यह कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा दिलाया था कि एक सप्ताह में काॅर्डिनेशन कमिटी बन जाएगी लेकिन आरजेडी कांग्रेस की बात नहीं मानती। माना जा रहा है। मांझी अपनी प्रेस काॅन्फ्रेंस में आरजेडी कांग्रेस पर भी हमला बोलेंगे लेकिन महागठबंधन छोड़ने का फैसला उन्होंने ले लिया है जिसका एलान वो करने वाले हैं।