मैट्रीक रिजल्ट पर लाॅकडाउन का असर, 3 मई तक नहीं होगी काॅपियों की जांच

City Post Live - Desk

मैट्रीक रिजल्ट पर लाॅकडाउन का असर, 3 मई तक नहीं होगी काॅपियों की जांच

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट की वजह से देशव्यापी लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। बिहार में मैट्रीक परीक्षा का रिजल्ट इस लाॅकडाउन की वजह से अटक गया है। बीईएसईबी ने काॅपी जांचने की प्रक्रिया को 3 मई तक स्थगित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और मूल्यांकन केंद्र निदेशक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.

अपने आदेश में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, जिसे अब 3 मई तक के लिए विस्तारित किया जाता है.

बिहार बोर्ड ने कहा है कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 3 मई तक स्थगित रखा जाए, तथा इन मूल्यांकन केंद्रों पर उपस्कर उत्तर पुस्तिकाओं की समुचित सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें.

Share This Article