सिटी पोस्ट लाइव : दीपावली की देर रात बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने जम कर तांडव मचाया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी।पटाखों के शोर के बीच अपराधियों के अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की जान चली गयी जबकि पांच लोग घायल हैं।
दलसिंहसराय के आइबी रोड नवादा गांव में चाय दुकानदार सुमित कुमार राय के घर में घुसकर दस से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिस समय अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त घर के सदस्य दीपावली पर लक्ष्मी पूजा की तैयारी में जुटे थे। अपराधियों के द्वारा लगातार की गई फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए दलसिंह सराय और समस्तीपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अपराधियों की गोली से मरने वालों में एक महिला और 8 साल एक लड़का शामिल है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय महिला अहिल्या देवी और 8 साल के अस्मित कुमार के रूप में हुई है। इस वारदात में तीन महिला सहित कुल पांच लोग घायल है।
गोलीबारी और हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार और दलसिंहसराय थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं, हालांकि घटना किस वजह से हुई यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। दूसरी ओर गोलीबारी और हत्या के इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।