सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में आये दिनों किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हलचल मची रहती है. कई बार सत्ता पक्ष के ही विधायक या मंत्री ऐसे विवादित बयान दे जाते हैं जिसके बाद वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस बीच जातीय जनगणना को लेकर सियासत नहीं थम रही है. वहीँ, इस मामले को लेकर भाजपा कोटे के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, जातीय जनगणना हुई तो समाज में तनाव का खतरा हो सकता है.
दरअसल, इस मामले में भाजपा कोटे के मंत्री प्रदेश के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने गोपालगंज में कहा कि, यदि लोग जातपात में ही डूबे रहेंगे तब देश कैसे आगे बढ़ेगा. अगर यही रहा तो देश कभी आगे नहीं बढ़ेगा. देश कभी विकास नहीं कर पायेगा. बता दें कि, मंत्री बनने के बाद सुभाष सिंह पहली बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र गोपालगंज पहुंचे. मंत्री सुभाष सिंह ने जोर देकर कहा कि देश में गरीबों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.
इस दौरान सुभाष सिंह ने साफ़-साफ़ कहा कि, देश में जातीय जनगणना होने के बजाए गरीबों की जनगणना होनी चाहिए. कहा की, गरीब कैसे समाज की मुख्य धारा में आएं, उन्हें कैसे आर्थिक रूप से मजबूत करना है इस पर विचार होना चाहिए. देश में अगर जातीय जनगणना होती है तो इससे किसी खास एक वर्ग को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जातीय जनगणना से तनाव की स्थिति भी पैदा हो जाए. बता दें कि, जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष अपनी मांगों पर बनी हुई है. वहीं, जदयू ने भी इसका समर्थन किया है.