सिटी पोस्ट लाइव: बांका में मदरसे में हुए बम ब्लास्ट पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसे लेकर लगातार भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. वहीं, अब इस मामले में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा नेता हरिभूषण ठाकूर बचौल पर हमला करते हुए सरकार से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने ट्विटर के जरिये लिखा कि, “गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली, गरीब मुसलमान जब मदरसे में बढे तो आतंकी, भाई साहब ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए, यह राष्ट्र कि एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं. हम बांका बम विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं.”
गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली,
गरीब मुसलमान जब मदरसे में पढ़े तो आतंकी,
भाई साहब ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए,यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं।#हम बाँका बम विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जाँच की माँग करतें हैं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 10, 2021
बता दें कि, कल भाजपा नेता हरिभूषण ठाकूर बचौल बांका में मदरसे में हुए बम ब्लास्ट को लेकर अपना विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, मदरसे में केवल आतंकवाद से जुड़ी शिक्षा दी जाती है और यह बात मदरसे में बम ब्लास्ट से साबित होती है. उन्होंने यह भी कहा था कि, मदरसों में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने की शिक्षा दी जाती है. वहीं इस पार वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि, हर नेता को गंभीरता से बात करनी चाहिए. ऐसी कोई बात न करें कि किसी को कोई ठेस पहुंचे. बगैर जांच के किसी भी तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है.