सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते पराभाव को देखते हुए बिहार विधानसभा सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम विधानसभा के सदस्यों, पूर्व सदस्यों, सभा सचिवालय में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों से जुड़े कोरोना से संबंधित कॉल से जानकारी जुटाएगा. इसके बाद राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी या फिर वहां के स्वास्थ्य महकमे (Health Department) के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधा मुहैया कराने का काम करेगा.
पिछले दिनों विधायक मेवालाल चौधरी, एक पूर्व विधायक और दो विधानसभा के कर्मचारियों के निधन के बाद इसकी ज्यादा जरूरत महसूस हुई. 19 अप्रैल को सम्पन्न पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी सलाह दी थी, जिसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उस पर अमल करते हुए ये पहल की है. इस कंट्रोल रूम का एक नंबर 0612 -2215838 भी जारी कर दिया गया है. इस कंट्रोल रूम में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे.
खुद विधानसभा अध्यक्ष ने सचिव और उपसचिव स्तर के अधिकारियों को इसकी निगरानी का आदेश दिया है, जिनसे वो फीडबैक लेंगे. कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार के साथ समन्वय बैठाने के किये कंट्रोल रूम बनाया गया है. हम सिर्फ सरकार के भरोसे करोना को नहीं छोड़ सकते. हम सबको मिल कर कोरोना से लड़ाई लड़नी होगी.