लगातार लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, बेगूसराय में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जारी कोरोना महामारी के बीच भी लोगों को नाच गानों से फुर्सत नहीं मिल रही है. लगातार प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. जहां बार-बालाओं के ठुमके वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाओं का डांस चल रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है चेरिया बरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव में एक शादी समारोह में बार बालाओं का डांस प्रोग्राम रखा गया था।

हालांकि सिटी पोस्ट लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन कहा जा रहा है कि श्रीपुर गांव में अरविंद चौधरी की पुत्री की शादी 23 मई को आयोजित थी. इसी शादी समारोह में बार बालाओं का डांस कराया गया था अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। सवाल उठ रहा है कि लॉकडाउन में किस तरह सरकारी गाइडलाइन के खिलाफ लोग शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं और बार बालाओं का डांस भी कराया जा रहा है। डांस प्रोग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ ही रही है और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article