बिहार में लगातार गिर रहा पारा, 30 के बाद गर्म कपड़े निकलने के लिए रहे तैयार

City Post Live - Desk

बिहार में लगातार गिर रहा पारा, 30 के बाद गर्म कपड़े निकलने के लिए रहे तैयार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों लगातार पारा निचे गिरने लगा है. रविवार को पटना में तापमान 32 डिग्री है. इसके पहले शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह शुक्रवार की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. उधर, गया का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भागलपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहा. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बता दें बिहार में जिस तरह से पारा निचे लुढ़क रहा है, उससे ये तो साफ़ जाहिर है कि ठंड ने दस्तक दे दी है. लेकिन लुढकते पारे के साथ मौसम विभाग ने सुचना जारी करते हुए कहा कि 30 अक्‍टूबर से ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं. पश्चिम बंगाल और गंगा के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इसका असर तापमान पर पडऩे के आसार हैं. मतलब साफ़ है कि यदि आपके ठंड के स्वेटर और गर्म कपड़े अलमारियों में बंद हैं तो समय आ गया है कि उसे बाहर निकाल धोएं या धुप में सुखाएं. क्योंकि हो सकता है इसकी जरुरत आपको 30 के बाद पड़े.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 अक्टूबर तक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. आकाश पूरी तरह साफ रहेगा और हवा में नमी का स्तर बढऩे के कारण रात में ठंड का अहसास होगा.

TAGGED:
Share This Article