तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : योगी आदित्यनाथ
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंबाकू उत्पादों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है। ट्वीट करके उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। समाज में बढ़ती तंबाकू और धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सतत जागरूक रहने को आवश्यक बताया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के साथ ही उसके सहयोगियों व परिवार को भी नुकसान पहुंचाता है। उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनाराण दीक्षित ने कहा कि हम सभी मिलकर यह प्रण लें कि तम्बाकू के सेवन से दूर रहेंगे व दूसरों को भी तम्बाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत कराकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।