सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के बीच जाप सुप्रीमो लगातार लोगों की मदद में जुटे रहे हैं. वहीं, अब लॉकडाउन के बीच भी जन अधिकार पार्टी लगातार अपने स्तर से गरीब मजदूरों की मदद करने में लगे हैं और राशन बांट रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और उनके प्रवक्ता संजय सिंह सेवादल चला रहे हैं और उसके माध्यम से बिहारी मजदूर के बीच आटा चावल आलू बांट रहे हैं. साथ ही अनिश्चितकालीन के लिए लंगड़ भी चला रहे हैं.
बता दें कि, जाप सुप्रीमो कोरोना महामारी के बीच कई जिलों में पहुंचे और अस्पतालों का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए एम्बुलेंस के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडिसिविर दवा भी बांटा. साथ ही बता दें कि, कल पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजिव प्रताप रूडी के ठिकानों पर एम्बुलेंस छिपा कर रखने का खुलासा किया था. जिसके बाद उन पर धनौरा गांव के पंचायत एम्बुलेंस संचालन समन्वयक राजन कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया था कि, कोरोना महामारी में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र में खड़ी एम्बुलेंस को तोड़ फोड़ की. फिर हथियार के बल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.