महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, गया में भी नेताओं ने निकली साइकिल यात्रा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्दशानुसार देश में लगातार बेताहाशा बढ़ती मंहगाई, गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बिहार के हर एक जिले हर एक विधानसभा में प्रदर्शन हुआ और आज गया जिला में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान नेताओं द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार गरीब लोगों का पैसा लेकर उन्हें आर्थिक कमजोर कर रही है. देश की आवाम को परेशान किया जा रहा है. देश के लोकतंत्र को यह बर्दाश्त नहीं होगा. इस सरकार से जंग लड़ कर अपने हक वापिस लेना होगा ।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के चरणबद्ध आंदोलन का आज आठवां दिन का कार्यक्रम गया जिला में हुआ, जिसमे प्रदेश से आए गया जिला प्रभारी वासी अख्तर, अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम से गया शहर मुख्य मार्ग होते हुए राजेन्द्र आश्रम वापिस आया।

वहीं प्रभारी वासी अख्तर और गुरुआ प्रभारी शौकत निशात उर्फ नवाब अली ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्दशानुसार देश में लगातार बेतहाशा बढ़ती महंगाई, डीज़ल, पेट्रोल एवं तमाम ज़रूरी सामग्री तथा सरसो के बढ़ते मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली गई जिसमें, साइकिल, ठेला, पर बैनर, तख्ती लेकर नेताओ ने आवाम की आवाज़ को बुलंद किया है।

कार्यकर्म में गया जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विजय कुमार मिट्ठू, सुमंत कुमार सिंह, डॉ शशि शेखर कुमार, मोहन श्रीवास्तव, कांग्रेस पार्टी के नेता गुरुआ विधानसभा के प्रभारी शौकत निशात उर्फ नवाब अली, माधुरी गुप्ता,कमलेश चंद्रवंशी, रामजी ठाकुर, शिव कुमार चौरसिया, बाबूलाल प्रसाद, रमश्रे सिंह, संतोष सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन,अजलान खान, रेयान खान, धनंजय सिंह, राकेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अमित कुमार बबलू कुमार, धमरेंद्र कुमार निराला, राम लखन,जगदीश प्रसाद, संजय महाराज, हसाब अख्तर, आदि सैकड़ों की संख्या में जनमानस ने भाग लिया सभी के हाथ में थाली, झंडा, बैनर,तख्ती थी सभी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरोध में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारा बुलंद किया और बताया कि अगर एक लीटर पर एक रुपया बढ़ा तो देश की सरकार राजस्व में करोड़ों रुपया आया तो जनता पर इसका कितना असर पड़ता है और सरकार सिर्फ अपना खजाना भर रही है.

यदि सरकार ने मंहगाई कम नहीं की तो कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन करेगी, क्यू की जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे पूरे देश में कमर तोड़ मंहगाई है। वहीं सारे नेताओ ने कहा 44 बार अब तक पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी हुई है जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापिस नहीं लेगी तब तक हम लोग लगातार आंदोलन करते रहेंगे। आज पूरा देश चाहता है कि केंद्र सरकार इस बढ़ती हुई महंगाई को कम करें।

गया दे जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article