कांग्रेस के ‘कौकब’ ने दे दी है धमकी, काराकाट सीट नहीं मिली तो रिएक्शन के लिए तैयार रहे कांग्रेस’
सिटी पोस्ट लाइवः आमतौर पर नेताओं को समझना मुश्किल होता है लेकिन मौसम चुनाव का हो तो नेताओं के मिजाज को समझना आसान हो जाता है क्योंकि तब नाराजगी और बगावत जुबान तक पहुंचने में देर नहीं लगाती इसलिए समझना आसान हो जाता है कि बगावत की नींव रखी जा चुकी है। बिहार कांग्रेस में भी बगावत का धुआं उठने लगा है मुश्किलें कांग्रेस की ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता कौकब कादरी काराकाट सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी है और नहीं मिलने पर कांग्रेस को रिएक्शन को तैयार रहें। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आज बिहार कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने आरएलएसपी कोटे की काराकाट सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी है.
कादरी ने कहा है कि पार्टी को औरंगाबाद सीट नहीं मिलती है तो काराकाट मिलनी चाहिए. कौकब कादरी ने अपने पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि दक्षिण बिहार में हमें महज सासाराम सीट मिली है. अगर हमें औरंगाबाद सीट नहीं मिली है तो काराकाट मिलनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है इसका बड़ा रिएक्शन होगा.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस की ओर देख रहा है. किसी भी हाल में काराकाट सीट कांग्रेस के खाते में जानी चाहिए. हम काराकाट क्षेत्र के निवासी हैं और यहां से चुनाव लड़ना हमारी चाहत भी है. कादरी ने कहा कि महागठबंधन में मनपसंद सीटों का चयन किया गया है उसमें जातिगत समीकरणों का ध्यान रखना पड़ेगा.
Comments are closed.