सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड को लेकर पूरा देश शर्मसार है. घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की सीबीआई जांच भी शुरू हो चुकी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस तरह से इस मामले को लेकर राजनीतिक दल अपने अपने विरोधियों को निबटाने में लगे है, क्या हमारी बेटियां सुरक्षित हो पाएगीं.जिस तरह से एक के बाद एक मामले बिहार से लेकर पुरे देश में सामने आ रहे हैं उससे तो यहीं लगता है कि महिला सुरक्षा पर आज भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है.
मुजफ्फरपुर के घटना को देखते हुए बिहार कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. बिहार कांग्रेस 20 अगस्त को राजीव गांधी के जयंती पर इंदिरा शक्ति ऐप को लॉन्च करेगी. यह ऐप लांच पार्टी कार्यालय में होगा लेकिन इसमे बिहार की महिलाओं, बच्चियों तक कैसे पहुँचाया जाए ,इसके ऊपर विचार विमर्श के लिए कॉलेजों के प्रोफेसरों और शिक्षाविद को आमंत्रित किया गया है.
पटना सदाकत आश्रम में इस ऐप को बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल लॉन्च करेंगे. इस ऐप को किसी भी स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की खासियत ये है कि इसमें चार नंबर फीड किए जा सकते हैं, जिसे संकट की स्थिति में महिला जैसे ही एसओएस बटन दबाएगी एक मैसेज चारों नंबर पर तुरंत चला जाएगा. साथ ही पहले नंबर पर कॉल भी चला जाएगा. साथ ही पीड़ित के जीपीएस लोकशन भी तुरंत चारों नंबर को मिल जाएगा. कांग्रेस पार्टी के सेवा दल के प्रदेश मुख्य संगठक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रही है. कांग्रेस ने ही इस देश को सबसे ताकतवर महिला पीएम दिया है, प्रथम महिला राष्ट्रपति और प्रथम महिला लोक सभा अध्यक्ष दिया है. उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण का कम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है.