मजदूरों के रेल किरायों का खर्च उठाएगी कांग्रेस : मंजूबाला

City Post Live - Desk

मजदूरों के रेल किरायों का खर्च उठाएगी कांग्रेस : मंजूबाला

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक राज्य कांग्रेस कमिटी जरूरतमंद श्रमिक और प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी। आज ही काँग्रेस ने इस बात पर मुहर लगा दी। कांग्रेस आम आदमी, मजदूरों, महिलाओं, शोषित, वंचितों की पार्टी रही है। अब बिहार सरकार से निवेदन है कि पैसे की चिंता बिना किये ही लोगों को वापस घर बुलाने की कवायद शुरू करे। राजद ने भी लोगों की मदद का आश्वासन दिया है।

अब समय आ गया है कि बिना राजनीति किए हुए लोगो को दूसरे राज्यो से लाने का कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा उनके रोजगार के अवसरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।बिहार की अर्थव्यवस्था के लिए भी राज्य सरकार को सजग होना चाहिए।तालाबंदी को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए जिससे अर्थव्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके।पिछले दिनों अगर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया होता तो रोजगार की तलाश में लोगो को यूं अपना बिहार छोड़ कर जाने की जरूरत ना होती। लेकिन अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए जिससे उनके दैनिक जीवन की समस्याओं को दूर किया जा सके।प्राइमरी टीचर्स जो हड़ताल पर गए है उनकी मांगों को सरकार नही सुन रही,पिछले 2 महीनों से उनको वेतन भी नही दिया गया है।मुख्यमंत्री को उनसे बात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए।इन सारे लोगो को मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से आश्वासन दिलाना चाहती हूं कि पार्टी आपके साथ है और आपकी बातों को सरकार के समक्ष यूं ही उठाती रहेगी।

Share This Article