कांग्रेस-शिवसेना सोंचती रही, भाजपा ने बना ली महाराष्ट्र में सरकार, फड़नवीस ने ली सीएम पद की शपथ

City Post Live - Desk

कांग्रेस-शिवसेना सोंचती रही, भाजपा ने बना ली महाराष्ट्र में सरकार, फड़नवीस ने ली सीएम पद की शपथ

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार की सुबह सबसे चौंकाने वाली तस्वीर हमारे सामने आई. कांग्रेस-NCP-शिवसेना के बीच बनते गठबंधन के बीच ही महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन आज सुबह हुआ। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने राजभवन में सुबह सीएम पद की शपथ ली। राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस को सीएम और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ”लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की, जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी, न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।”

अजित पवार ने कहा, ”चुनाव परिणाम के दिन से आज के दिन तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी, महाराष्ट्र किसानों के मुद्दे समेत कई समस्याओं का सामना कर रहा है इसलिए हमने एक स्थिर सरकार का फैसला किया।” महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP और शिवसेना की नई सरकार बनने के संकेत देते हुए शुक्रवार को ही एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नाम पर हामी भर दी थी, लेकिन अब वो ही NCP, भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना रही है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी दल द्वारा बहुमत के लिए आवश्यक 145 विधायकों की संख्या हासिल नहीं कर पाने के कारण महाराष्ट्र में 12 नवंबर को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी थी, लेकिन उसके बाद से ही कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना एक नया गठबंधन बनाकर सरकार गठन की तैयारियों में लगे थे। हालांकि, शनिवार को जो तस्वीर साफ हुई है, उसे देख सब हैरान है। एक तरफ जहां शुक्रवार को NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे किया था, अब वही NCP ने भाजपा के साथ हाथ मिला लिया है।

जाहिर है मुंबई के नेहरू सेंटर में शुक्रवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक समाप्त होने के बाद सबसे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार बाहर निकले उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कोई ग़लफ़हमी नहीं है और वो उद्धव ठाकरे के हाथों में है. शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है और शनिवार को सभी बातों की घोषणा की जाएगी. लेकिन सुबह होने से पहले ही भाजपा ने एनसीपी को आपने साथ आने के लिए मन लिया… और सरकार बना ली.

Share This Article