कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल दिल्ली में, उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द

City Post Live

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल दिल्ली में, उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में 6 नवंबर को होने की संभावना है। इस बैठक के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी होने की संभावना है। इससे पहले राज्य चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को अनुशंसा कर दी गयी है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन छतीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव को बनाया गया है, जबकि इस समिति में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार, विधायक मैनूल हक, सलीम अहमद, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शामिल हैं।  स्क्रीनिंग कमिटी में उम्मीदवारों का नाम अंतिम रूप से तय करके केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

उम्मीदवारों की संभावित सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मंगलवार को दिल्ली पहुंच गये है।  डॉ. रामेश्वर उरांव ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी और विधानसभा प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर संभावित उम्मीदवारों के नाम की सूची शॉटलिस्ट कर पैनल तय किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम विधानसभा से सबसे ज्यादा 25 आवेदन आयें हैं। मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने ज्यादा रूची दिखाई है। इससे आप सरकार के खिलाफ आक्रोश के रूप में देख सकते हैं।

Share This Article