सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में राजद के मामले को लेकर काफी हलचल मची हुई है. वहीं, अब अन्य दलों के नेता को इस मामले में बोलने का मौका मिल गया है. इस बीच इस विवाद को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, किसी भी पार्टी में अनुशासन जरूरी होता है. राजद का यह निजी मामला है लालू प्रसाद यादव इसको देखें.
कहा कि, इस मामले पर उनके पार्टी से कोई बात इस विषय पर नहीं हुई है. मेरे अनुसार कोई भी बड़े नेता हो उनको सम्मान मिलना बेहद जरूरी है. जगदानंद प्रसाद को सम्मान मिलना जरूरी है. वहीं, राजद में चल रहे विवाद पर कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि, किसी भी बड़े नेता का सम्मान होना चाहिए. हालांकि, राजद का यह निजी मामला है लालू प्रसाद यादव इसको देखें.
वहीं, तेजप्रताप यादव के विवाद पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का कहना है कि, यह सब होता रहता है. जिन लोगों के बीच विवाद चल रहा था सभी लोग एक ही है. किसी भी नेता का अपमान नहीं होना चाहिए. साथ ही कहा कि, लोगों को समझना चाहिए सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है. आप किसी को सम्मान नहीं देंगे तो आपको भी सम्मान नहीं मिलेगा. बता दें कि, इससे पहले जदयू ने राजद पर जबरदस्त हमला बोला है. साथ ही बड़े आरोप भी लगाये हैं.