कांग्रेस के जातिवादी पोस्टर को लेकर बवाल, बीजेपी ने कहा- संज्ञान ले चुनाव आयोग
सिटी पोस्ट लाइव ; कांग्रेस पार्टी के बिहार दफ्तर के बाहर एक अजीबो-गरीब पोस्टर लगा दिया है. इस पोस्टर को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के बाहर राहुल गांधी सहित राज्य कांग्रेस के कई नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. सबसे ख़ास बात ये है कि इस पोस्टर में नेताओं की जाति भी बताई गई है. इसमें राहुल गांधी को ब्राह्मण, नवनियुक्त प्रदेश मदन मोहन झा को ब्राह्मण और राज्य प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को राजपूत बताया गया है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी को मुस्लिम बताया गया है.यानी सभी नेताओं की तस्वीर के ऊपर उनकी जाति और मजहब को लिखा गया है.
इस पोस्टर को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. संजय मयूख ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा है कि कि बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी के सम्मान में लगाए गए पोस्टर में जिस तरह से अपने नेताओं की तस्वीरों पर जाति का नाम चस्पा कर होर्डिंग लगाए हैं, उससे कांग्रेस का जातिवादी चेहरा उजागर हो गया है. कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद से ही देश में न सिर्फ जातिवाद फैलाने में योगदान दिया बल्कि धार्मिक तुष्टिकरण की आग में देश की जनता को झोंक दिया.
एकसाथ कांग्रेस ने साधे तीन निशाने, ब्राह्मण अध्यक्ष बनाने का सियासी मतलब समझिए
संजय मयूख ने कहा कि कांग्रेस का वजूद जातिवाद, धार्मिक तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर टिका है.उसके बिना वह राजनीति में टिक ही नहीं सकती. क्योंकि कांग्रेस की न कोई विचारधारा बची है और न ही जमीनी धरातल पर पार्टी संगठन का कोई नामों-निशान बचा है.
संजय मयूख ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल गांधी को कभी जनेऊधारी ब्राह्मण बताते हैं तो कभी कहते हैं कि उनके भीतर ब्राह्मण डीएनए मौजूद है. यही नहीं, पार्टी राहुल गांधी को जबरन धार्मिक स्थलों पर फोटो खिंचवाने के लिए सोमनाथ, कैलाश मानसरोवर आदि जगहों पर भेज रही है.संजय मयूख ने सिटी पोस्ट लाइव से दिल्ली में विशेष बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के चाल, चरित्र और चेहरे में जो निरंतर गिरावट आई है, उसी को भांपकर देश की आजादी के बाद महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस को भंग करने की इच्छा जताई थी, जो आज सत्य साबित हो गई है. सार्वजानिक तौर पर जातिवाद एवं धार्मिक तुष्टिकरण फैलाकर देश में विद्वेष पैदा करने के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को बिहार और देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.
संजय मयूख के इस हमले का कांग्रेस नेताओं ने भी जबाब दे दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जब खुद अपनी जाति बताते हैं तब बीजेपी को जातिवाद नजर नहीं आता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं बल्कि एकलौती ऐसी पार्टी है जो हर जाति –धर्म-मजहब का प्रतिनिधित्व करती है.