सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. शहर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, उनके द्वारा प्रदेश के युवाओं को हत्या और लूट जैसे रोजगार दिए जा रहे है.
वहीं उन्होंने सीतामढ़ी जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं पर कहा कि, जिले में बीते 2 माह में 15 हत्याएं हुई हैं. रीगा चीनी मिल बंद पड़ा है, लेकिन जिले का कोई जनप्रतिनिधि यूनिट नहीं हुआ है. लेकिन एक अपराधी की हत्या पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि एक जुट हो जाते है. उन्होंने बैरगनिया थाना के राकेश हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसके साथ ही उन्होंने सीतामढ़ी के जनप्रतिनिधियों से जिले की समस्याओं, अपराध नियंत्रण, रीगा चीनी मिल को शुरु करवाने, लक्ष्मणा नदी की उड़ाही और जाम से शहर को मुक्त कराने जैसे गंभीर मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार तक इस मुद्दों पर पहुंचाकर निजात दिलवाने की मांग की है. वहीं उन्होंने किसान महापंचायत और पद यात्रा को सफल बनाने को लेकर सबों का आभार व्यक्त किया.
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट