सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस विधायक दल के नेता और विधायक अजीत शर्मा की जान को खतरा है. ऐसा हम नहीं बल्कि वे खुद बता रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने सीएम नीतीश के साथ पुलिस मुख्यालय को भी पत्र लिखा है. साथ ही इसके पीछे के कारणों से भी अवगत कराया है. अजीत शर्मा की माने तो वे लगातार बिहार में शराब तस्करी का मामला उठा रहे हैं. इससे कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शराब तस्करी में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. ऐसे लोग अब उनकी जान के पीछे पड़ गए हैं. इसके लिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
अजित शर्मा ने पत्र में लिख है कि वह विधानमंडल में कांग्रेस दल के नेता है. साथ ही प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति भी हैं. ऐसे में उन्हें अक्सर राज्य भर का दौरान करना पड़ता है. उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात तीन बॉडीगार्ड के अलावा और और बॉडीगार्ड की मांग की है. साथ ही हाउस गार्ड सह एस्कार्ट दस्ता भी उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि शराबंदी केवल नाम का है. हर जगह शराब बेची जा रही है. वे सीएम को इस संबंध में पत्र भी लिख चुके हैं, और शराबबंदी कानून की समीक्षा करने का आग्रह भी किया है.
भागलपुर से विवेक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.