रंग बिरंगा कुर्ता पहने बिहार विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक,नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने सरकार पर हमले के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. वहीँ बिहार विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुना का अनोखा विरोध देखा गया. टुन्ना सदन में रंग बिरंगा कुर्ता पहने पहुंचे थे. उन्होंने अपने कुर्ते पर पेंटिंग बनवा रखी थी जिसमें सीएम नीतीश कुमार के कार्टून समेत कई अन्य मुद्दे भी थे. उन्होंने अपने कुर्ते पर बिहार के विभिन्न घोटालों का भी नाम छुपाया था.
कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुना के कुर्ते पर एक तरफ नीतीश सरकार की नाकामियां उजागर करते हुए स्केच और पेंटिंग थे तो वहीँ दूसरी तरफ बिहार में हुए शौचालय घोटाले से लेकर अन्य असफलताओं को स्केचिंग के जरिए दर्शाया गया था. टुन्ना के कुर्ते का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था जो साबूत और सफेद हो. कुर्ते के एक हिस्से में इस कांग्रेसी ने महंगाई तो दूसरे हिस्से में किसानों की बदहाली का भी जिक्र किया हुआ था. इस दौरान विधायक अमित कुमार टुन्ना ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि -“बिहार में हर तरफ घोटाला ही घोटाला है और सुशासन के राज सिर्फ चूहों की ही चलती चल रही है.” उन्होंने कहा कि -“वर्तमान में जो बिहार में सरकार है. वह घोटाले की सरकार है और केंद्र की जो सरकार है वह जुमलेबाजी की ही सरकार है. बिहार सरकार और केंद्र सरकार सिर्फ योजनाओं का घोषणा करके उन्हें मूर्ख बना रही है.”
बता दें इससे पहले भी बिहार में विधानसभा के सत्रों में विधायक-विधान पार्षद अपने इलाके के मुद्दों को अलग-अलग ढंग से उठाते रहे हैं.