शिवानन्द तिवारी की नसीहत पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- उनकी सलाह उन्हें ही मुबारक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, इस बार कांग्रेस और राजद नेता ही एक-दूसरे से भिड़ गए हैं. कन्हैया कुमार ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. जिसके बाद राजद के पूर्व नेता शिवानन्द तिवारी ने कांग्रेस को नसीहत दी थी. शिवानंद तिवारी ने कहा था कि, कांग्रेस कन्हैया कुमार को पार्टी का अध्यक्ष ही बना दें. वहीं, शिवानंद तिवारी के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेता भड़क गए हैं. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा शिवानंद तिवारी पर भड़क गए हैं.

अनिल शर्मा ने साफ़-साफ़ कहा कि, शिवानंद तिवारी जी को उनकी सलाह उन्हीं को मुबारक हो. कहा कि, राजद का भविष्य ही इस बात पर निर्भर करता है कि कांग्रेस सहित तमाम सेकुलर पार्टियां कितना अधिक से अधिक कमजोर रहती हैं. खास तौर से कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष प्रतिबद्ध पार्टी की मजबूती से राष्ट्रीय जनता दल ज्यादा भयभीत रहती है. उन्होंने कहा कि तिवारी अगर बेगूसराय पर उनके तीसरे स्थान पर जाने के कारण उनकी क्षमता को कम कर आंकते हैं तो यह उनका दुराग्रह पूर्ण आकलन है.

अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि, शिवानंद तिवारी राजद की चिंता करें. इससे उनके अपने सेहत और राजद की सेहत के लिए बेहतर होगा. कहा कि, शिवानंद जी सठिया गए हैं. कन्हैया के बारे में निर्णय कांग्रेस को लेना है, वे अपना खून क्यों जला रहे हैं. शिवानंद तिवारी की नसीहत के बाद अब मामला काफी गहराता हुआ जा रहा है. महागठबंधन में तनातनी शुरू हो गयी है. उधर, तारापुर और कुशेश्वरस्थान से 2 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर तो शुरू से ही विवाद चल रहा है. दरअसल, दोनों में प्रत्याशितों को लेकर खटपट जारी है.

Share This Article