सिटी पोस्ट लाइव: घरेलू गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी तत्वाधान में गया शहर के दक्षिणी क्षेत्र के चांद चौरा तिनमुहनी पर आम एवम् उज्वल्ला योजना के उपभोक्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ धारदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता, पूर्व वार्ड पार्षद सह कांग्रेस नेता शशि किशोर शिशु, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह,राम प्रमोद सिंह, महासचिव विद्या शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वहीं नेताओं ने कहा कि, घरेलू गैस मूल्यवृद्धि से घर-घर की गृहिणियों में भयानक आक्रोश है. उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओं के आंखो में आंसू छलक रही है. लोगो के पास गैस सिलिंडर भराने के लिए पैसा नहीं है. सब्सिडी की राशि भी ऊंट के मुंह में जीरा का फोरण के तर्ज पर 325 रुपये के जगह केवल 79 रुपये दिया जा रहा है. वो भी कई-कई महीने के बाद, यानी कुल मिला कर सब्सिडी राशि को भी पूरी तरह खत्म करने की योजना सरकार ने बना ली है.
नेताओं ने यह भी कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग जब विपक्ष में थे तो घरेलू गैस के दाम में 10 रुपये वृद्धि होने पर हंगामा मचा देने वाले अब गूंगे-बहरे बने हुए हैं. सब्सिडी की राशि बड़ी चालाकी से पूरी तरह खत्म करने की योजना बना चुके है, जबकि पूर्व की यूपीए सरकार में सब्सिडी की राशि एडवांस में तेल कंपनियों को केंद्र सरकार भुक्तान कर उपभोक्ताओं को केवल 413 रुपये में गैस देती थी.
साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आज से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है. जो तब तक लगातार जारी रहेगा जब तक घरेलू गैस मूल्यवृद्धि सरकार वापस नहीं करती, सब्सिडी की राशि 325 रुपये उपभोक्ताओं के बैंक खातों में नियमित रूप से नहीं भेजती तथा उज्ज्वला योजना वालों को प्रति माह भरा हुआ गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं करती. नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन नगर निकायों के सभी वार्डो और जिला के सभी पंचायतों में लगातार जारी रहेगा.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट