संजय राउत पर भड़के कांग्रेस नेता संजय निरुपम, कहा- टुच्चापन न दिखाए शिवसेना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह पर दो शादियाँ करने के आरोप शिव सेना सांसद संजय राउत द्वारा लगाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. संजय राउत के बयान को लेकर बीजेपी तो हमलावर है ही,अब कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने भी संजय राउत को टुच्चा करार दे दिया है.बिना किसी का नाम लिए ट्वीट करते हुए कहा है कि शिवसेना के सांसद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘शिवसेना के सांसद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं. हर परिवार की कुछ कहानी होती है. शिवसेना वालों की भी बहुत हैं. लेकिन सुशांत की मृत्यु एक संवेदनशील विषय है. शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन.’ संजय निरुपम का ये​ ट्वीट संजय राउत के उस बयान पर हमला है जिसमें राउत ने दावा किया है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी, जिस वजह से सुशांत के अपने पिता संग रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक दिवंगत अभिनेता के मामा आरसी सिंह ने संजय राउत के बयान को गलत बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. उन्होंने कहा है कि सुशांत के पिता ने दो शादियां नहीं की हैं. आरसी सिंह ने कहा कि संजय राउत इस तरह के गलत बयान देकर अफवाह फैला रहे हैं. सुशांत सिंह के भाई नीरज कुमार बबलू तो अब संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराने की तैयारी भी कर रहे हैं.

Share This Article