रुठे मांझी को मनाने पहुंचे कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कहा-ऑल इस वेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी महागठबंधन को एकजुट रखने की कवायद में जी-जान से जुट गई है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कल तेजस्वी यादव से मिले और आज शाम जीतन राम मांझी को मनाने पहुँच गए.  पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग को लेकर लगातार अल्टीमेटम दे रहे हैं. कल पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में वो बड़ा फैसला लेनेवाले भी थे.लेकिन इस बीच कांग्रेस की तरफ से सुलह की कोशिश के बाद कल की बैठक स्थगित कर दी गई है.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी से मिलने गुरुवार की शाम उनके घर पहुंचे.मांझी से एक घंटे तक चली मुलाक़ात के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन में आल इस वेल का दावा किया.उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है.चिंता NDA को होनी चाहिए क्योंकि चिराग पासवान आरपार के मूड में हैं.पटना पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शक्ति सिंह गोहिल ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन से नाराज चलने की बात को लेकर कहा था कि वे नाराज है तो उन्हें मना लिया जायेगा.

गौरतलब है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन में भाव नहीं दिये जाने को लेकर पिछले कई दिनों  नाराज चल रहे है. वे कई बार महागठबंधन को अल्टीमेटम दे चुके है. यह अलग बात है कि हर अल्टीमेटम के बाद उन्होंने यह महागठबंधन को और समय दिये जाने की बात करते आए है.पूर्व CM जीतनराम मांझी ने एलान कर दिया था कि अगर 25 जून तक को ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो वे आगे का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. वे महागठबंधन छोड़ भी सकते हैं. इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन नेताओं की मीटिंग भी हुई थी लेकिन उस मीटिंग में भी राजद ने को ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग को खारिज कर दिया था. बताया जाता है कि कांग्रेस से मांझी को 1 हफ्ते और इंतजार करने को कहा है.

Share This Article