कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर की है 20 करोड़ के इनाम की घोषणा, जानिए किसको मिलेगा?

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में इसी साल बिहार के विधानसभा चुनाव होने हैं हांलाकि कोरोना संकट की वजह से संशय की स्थिति बनी हुई है कि चुनाव इस साल हो भी पाएंगे या नहीं लेकिन चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति की गर्माहट बढ़ी हुई है। संकट के दौरान भी सियासी पोस्टरबाजी खूब देखने को मिली है। आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार खूब हुआ है। अब कांग्रेस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। पटना में कई जगहों पर ये पोस्टर लगे हैं जिसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का नाम बताने वाले को 20 करोड़ के इनाम की घोषणा की गयी है।

इस पोस्टर में उपर सोनिया गांधी, शक्ति सिंह गोहिल, राहुल गांधी, मदन मोहन झा, कौकब कादरी सहित कई कांग्रेसी नेताओं की तस्वीर है। लिखा है-‘मानसून आॅफर, असत्यग्रही! बताएं प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बनाये एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लान्ट का नाम पाएं 20 करोड़ का इनाम!! इस पोस्टर में नीचे पीएम मोदी को थाली बजाते हुए दिखाया गया है।

Share This Article