राजद को कांग्रेस का इशारा-‘कांग्रेस का बढ़ा जनाधार, 40 सीटों पर हमारी तैयारी

City Post Live - Desk

राजद को कांग्रेस का इशारा-‘कांग्रेस का बढ़ा जनाधार, 40 सीटों पर हमारी तैयारी

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच आसानी से सुलझता नजर नहीं आ रहा है, हांलाकि दावा जरूर आॅल इज वेल का है। महागठबंधन में शामिल दलों की महत्वकांक्षाएं सीटों की किस संख्या पर जाकर थम जाएंगी यह कहना अभी बड़ा मुश्किल है। बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कर रही राजद इस पेचीदगी को समझती है इसलिए माछ भात खाकर भी साफ-साफ कुछ बोलने की बजाय खरमास तक इंतजार की बात कह दी गयी। कांग्रेस ने भी इशारा कर दिया है कि कांग्रेस की डिमांड बीस सीटों की है, हांलाकि कितनी सीटों पर कांग्रेस मान जाएगी यह भी देखना होगा।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता और बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा इसलिए कांग्रेस चाहेगी की सीट बंटवारे में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का ख्याल रखा जाए। सदानंद सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर बेहद मजबूत हुई है। हमारा जनाधार बढ़ा है, हाल के दिनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमारी जीत हुई है। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने 44 सीटों पर चुनाव लड़ा और 27 सीटों पर जीत दर्ज की, अगर तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो कांग्रेस ने दूसरे दलों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर किया है, किसी भी दल से कांग्रेस कमजोर नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार की 40 सीटों पर हमारी तैयारी है, बिहार की 20 लोकसभा सीटों पर हमारी स्थिति मजबूत है। सदानंद सिंह ने कहा कि आलाकमान को तमाम परिस्थितियों से अवगत करा दिया गया है और सीट शेयरिंग पर कोई भी फैसला आलाकमान हीं करेंगे, उम्मीद है मकर सक्रांति के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच जल्दी सुलझ जाएगा।

TAGGED:
Share This Article