सलमान खुर्शीद की ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर कांग्रेस भड़की, सुशील मोदी ने की कार्रवाई की मांग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या फैसले पर लिखी गई पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या – नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ को लेकर बिहार बीजेपी के नेता हमलावर हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा कि साधु-संतों की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में संतों के आंदोलन की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम जैसे क्रूर संगठनों से की है.

वहीं इस किताब में कही गई बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी भी पशोपेश में है. पार्टी के अंदर से ही विरोध के सुर उठने लगे हैं. बिहार कांग्रेस ने तो सलमान खुर्शीद से माफी मांगने तक की मांग कर दी है. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता ने अपनी नई किताब में हिंदुत्‍व की तुलना इस्‍लामिक स्‍टेट और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से कर डाली है. उनके किताब के बाजार में आने के साथ ही विवाद होने लगा है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी  बताएं कि क्या हिंदुओं का यह अपमान पार्टी की राय है? वहीं, बीजेपी नेता राजीव रंजन ने भी सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर हमला बोला है. राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोकोहरम से की है. इससे देश के करोड़ों हिंदुओं को अपमान किया गया है.

बिहार कांग्रेस के नेता ऋषि मिश्रा ने सख्‍त बयान दिया है. उन्‍होंने सलमान खुर्शीद की किताब में लिखी बातों को पूरी तरह से गलत करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है. ऋषि मिश्रा ने सलमान खुर्शीद से माफी मांगने की बात की कही है.

Share This Article