बीजेपी विधायक के मामले में बहुत झोल है? गाड़ी, परमिट, इंश्योंरेस पर फूटा है कांग्रेस बम, पढ़िए…..
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह उन कुछ चंद खुशकिस्मत लोगों में से हैं जो लाॅकडाउन के दौरान भी कोटा में फंसी अपनी बिटिया को बिहार वापस लाने में कामयाब रहे हैं वो भी तब जब खुद सीएम नीतीश कुमार क्लियर कर चुके हैं कि यूपी सरकार की तरह बिहार सरकार कोटा के बिहारी छात्रों के लिए बिहार आने का रास्ता नहीं खोलेगी। विधायक जी की वजह से बिहार में आज सियासी बवाल बढ़ा हुआ है और बढ़ी हुई है सीएम नीतीश कुमार की टेंशन। विपक्ष चैतरफा हमला कर रहा है।
अब बीजेपी विधायक से जुड़े इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता शक्ति सिंह गोहिल कई गंभीर बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना माहामारी के नाजुक वक्त में हम सबने यह तय किया है कि सरकार को समर्थन देंगे। पूरा देश समर्थन दे रहा है। लेकिन पानी जब हद से बाहर बह जाए कुछ बड़ा गलत हो रहा हो देश में तो चुप भी नहीं रहा जा सकता। मोदी जी ने कहा कि सबलोग अपने घरों में हीं रहे सबने समर्थन किया। श्रमिक लोग, गरीब लोग काफी परेशानियां उठा रहे हैं लेकिन जहां हैं वहां रहने की कोशिश कर रहे हैं। पर दूसरी ओर भाजपा के विधायक अनिल सिंह उनके लिए परमिट निकाला जाता है। पटना से राजस्थान के कोटा जाने का और कोटा से वापस बिहार आने का।
कांग्रेसी नेता ने कहा है कि परमिट में लिखा है विधायक को संतान को वापस लाने के लिए यह परमिट निकाला गया है। कोटा में ढेरों परिवारों के बच्चे कोटा में फंसे हुए हैं। नीतीश जी मना करते हैं कि जो जहा है वहीं रहे। जिस गाड़ी से विधायक कोटा से अपनी बेटी को बिहार लाए वो गाड़ी अंडर सेक्रेटरी बिहार के लिए है। गाड़ी का इंश्योरेंस 2018 से हीं फेल है।