नीतीश और ‘पीके’ पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा-‘भ्रम न रहें ‘पीके’ संघ की सुनेंगे नीतीश’

City Post Live - Desk

नीतीश और ‘पीके’ पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा-‘भ्रम न रहें ‘पीके’ संघ की सुनेंगे नीतीश’

सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बयान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आयी है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि प्रशांत किशोर गलतबयानी कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह के भ्रम में नहीं रहना चाहिए। संघ जो कहेगा नीतीश कुमार वही करेंगे। प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि एनआरसी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। राजनीति में इससे हास्यासपद बात नहीं हो सकती। नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि तीन तलाक, धारा 370 सीएबी को लेकर कहा था कि उन का स्टैंड अलग होगा लेकिन सदन में जेडीयू इन मुद्दों को लेकर बीजेपी के साथ खड़ी हो गयी।

अब नीतीश जी के हवाले से पीके जो बयान दे रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार संघ की हां में हां मिलाएंगे। आपको बता दें कि शनिवार को प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि एनआरसी को लेकर उनकी बात सीएम से हुई है और सीएम ने आश्वासन दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा।

कल एनआरसी को लेकर भवन निमार्ण मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चैधरी ने भी कहा कि एनआरसी को लेकर पार्टी की राय बड़ी स्पष्ट रही है बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। माना जा रहा है कि यह नीतीश और पीके की मुलाकात का हीं असर है कि जेडीयू अब खुलकर कहने लगी है कि बिहार में वो एनआरसी का विरोध करेगी।

Share This Article