दरभंगा एम्स मामले पर कांग्रेस का अटैक-‘मिथिला विरोधी हैं नीतीश, सबक सिखाएंगे लोग’

City Post Live - Desk

दरभंगा एम्स मामले पर कांग्रेस का अटैक-‘मिथिला विरोधी हैं नीतीश, सबक सिखाएंगे लोग’

सिटी पोस्ट लाइवः दरभंगा में एम्स खोले जाने को लेकर कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने दरभंगा में एम्स खोलने की घोषणा की है बावजूद इसके बिहार सरकार एम्स के लिए जमीन नहीं दे रही है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार के दरभंगा में एम्स खोलने की घोषणा की। बीजेपी के लोगों ने खूब प्रचार-प्रसार किया। अब नीतीश कुमार दरभंगा में एम्स के लिए जमीन देने से मना कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि डीएमसीएच को हीं एम्स में तब्दील कर दें।

यह कहीं न कहीं मिथिलांचल के लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है इसके लिए बीजेपी, जेडीयू और बिहार सरकार जिम्मेवार है। प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि जब केन्द्र ने दरभंगा एम्स खोलने की घोषणा की है कि सीएम नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि वे जमीन क्यों नहीं दे रहे हैं। कहीं न कहीं बीजेपी और जेडीयू के अंदर जो रस्साकसी और श्रेय लेने की जो होड़ चल रही है उसी का नतीजा है कि मिथिलांचल में एम्स नहीं खुल पा रहा है इसके लिए नीतीश जिम्मेवार हैं। नीतीश मिथिला विरोधी हैं उनकी मानसिकता हीं एंटी मैथिली है। इसी का नतीजा है कि केन्द्र सरकार ने दरभंगा में एम्स खोलने की घोषणा की और नीतीश जमीन नहीं दे रहे हैं। मिथिला के लोग जेडीयू और बीजेपी को सबक सिखाएंगे।

Share This Article