City Post Live
NEWS 24x7

NDA सरकार के खिलाफ जन-आन्दोलन खड़ा करने की कांग्रेस की तैयारी.

पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, पैदल मार्च, जन सुनवाई, चौपाल के जरिये जन-आंदोलन की तैयारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

NDA सरकार के खिलाफ जन-आन्दोलन खड़ा करने की कांग्रेस की तैयारी.

सिटी पोस्ट लाइव :लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद अब कांग्रेस एक बार फिर से खुद को खड़ा करने में जुटी हुई है.कांग्रेस पार्टी NDA सरकार की नीतियों के खिलाफ जन-आन्दोलन खड़ा करने का दावा कर रही है.आज पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे बिहार कांग्रेस के नेता राजेश मिश्र ने कहा कि 5 नवम्बर से पार्टी पुरे देश में जन-आन्दोलन करने की तैयारी करेगी. यह अभियान अगले 15 नवम्बर तक चलेगा.

राजेश मिश्र ने कहा कि आलाकमान के आदेश पर प्रदेश ईकाई आगामी 10 दिनों तक पटना से लेकर सूबे के हर जिलों में केन्द्र और बिहार सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोलेगी. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर केन्द्र और राज्य सरकार के आर्थिक नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. हम लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से वर्तमान सरकार जनता के हितों के खिलाफ काम कर रही है.

सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदन मोहन झा ने आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि  पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, पैदल मार्च, जन सुनवाई, चौपाल और सेमिनार के माध्यम से सरकार के गलत नीतियों को जनता के बीच ले जाया जाएगा.लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस आज की तारीख में जनता को जन-आन्दोलन के लिए तैयार कर पायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.