अब कांग्रेस ने खोला नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा, खूब बरसे शक्ति सिंह गोहिल

City Post Live

अब कांग्रेस ने खोला नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा, खूब बरसे शक्ति सिंह गोहिल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या का मामला अब पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है. नीतीश सरकार पर विपक्ष का हमला तेज है.समीर कुमार की हत्या से सबसे ज्यादा दुखी कांग्रेस और महागठबंधन के लोग हैं. समीर कुमार जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने वाले थे.लेकिन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से ठीक तीन दिन पहले अपराधियों ने एके-47 से उन्हें सरेराह भून दिया.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है.उन्होंने  मंगलवार को कहा कि यह सब एनडीए के घटक दलों के बीच अनैतिक गठबंधन को लेकर है. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन का नहीं, बल्कि कुशासन का राज हो गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू पर नाम लेकर तंज कसते हुए कहा कि  दोनों दलों के बीच अनैतिक गठबंधन के कारण राज्य में अपराधियों का बालेबाला हो गया है. लॉ एंड आर्डर पूरी तरह चरमरा गया है. रिमांड होम में गोली चल रही है, थाने की चहारदीवारी के निकट शूट आउट किया जा रहा है. ऐसे में आम लोगों की क्या बिसात? उन्होंने कहा कि हर तबका खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि एक ओर अपराध लगातार बढ़ रहा है, जबकि बीजीपी और जेडीयू दोनों छोटा भाई, बड़ा भाई करने में ही लगा हुआ है. नीतीश सरकार के हाथों से कानून-व्यवस्था निकल गयी है. वे पंगु हो गये हैं. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में 23 सितंबर को समीर कुमार जब अपनी गाड़ी से आ रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने एके 47 से भून दिया है. इसमें समीर कुमार का ड्राइवर 40 वर्षीय रोहित कुमार की भी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि समीर कुमार बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में जानेवाले थे. इसकी पूरी तैयारी चल रही थी. उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर इसके संकेत भी दिये थे.

Share This Article