आत्म-हत्या करनेवाले एक्टर सुशांत की तारीफ़ या निंदा कर रहे हैं बिहारी बाबू?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की आत्महत्या की वजह अभीतक सामने नहीं आई है.उनकी आत्महत्या को हत्या बताकर उनके प्रशंसक सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. फिल्मी दुनिया की गलियों में सुशांत की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत, फिल्मनकार अभिनव कश्यप से लेकर शेखर कपूर ने भी उनकी मौत को लेकर अपने दिल की बात कही. हालांकि बिहार के लाल सुशांत की मौत पर बिहारी कलाकारों की सधी प्रतिक्रिया को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे. खास तौर पर अपनी हर बात में खामोश का जुमला इस्तेमाल करने वाले बिहारी बाबू यानि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की चुप्पी सवालों के घेरे में थी. हालांकि अब उन्होंने सुशांत सिंह की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बिहारी बाबू ने कहा कि मुझे सुशांत काफी स्वाभिमानी दिखता था. अगर यह प्रॉब्लम थी, मुसीबतें थी अगर कुछ लोग परेशानी का सबब बने तो उसको उस वक्त खुलकर आना चाहिए था. दमखम के साथ मुकाबला करना चाहिए था. मीडिया में छपी खबर के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मामलों की जांच करने से कोई विशेष लाभ तो होगा नहीं, क्योंकि जाने वाला तो चला गया. उनके और उनके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उसकी कुछ समस्या थीं तो वह तो बिहारी था, बड़ा खुद्दार था जैसे मैं यहां पर रहा हूं. वह खुलकर दमदार तरीके से सामने क्यों नहीं आया. आज उसको इतने लोगों का समर्थन मिल रहा है, कल भी उसे बहुत लोगों का समर्थन मिलता. एक बार उसे खुलकर सामने आना चाहिए था.बिहारी बाबू ने कहा कि मैं सुशांत का सम्मान करता था और मुझे पता था कि उसे लोगों का साथ, सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो एक दिन यह बहुत बड़ा स्टार बनेगा. वह एक बेहद उम्दा कलाकार था साथ ही सुंदर व्यक्तित्व, अच्छी छवि और बहुत ही अच्छा इंसान भी था.गौरतलब है कि बिहारी बाबू की बिटिया फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो चुकी हैं.उन्होंने सुशांत की आत्म-हत्या को हत्या बतानेवालों को सुवर तक कह दिया था.

Share This Article