सिटी पोस्ट लाइव : डेल्टा के बाद अब कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट देशभर में फैल चुका है. कोविड पॉजिटिव क्लिनिकल सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग पर काम कर रहे जैव प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मूल ओमीक्रोन (B.1.1.529) वेरिएंट के साथ उसका ‘भाई’ BA.1 तेजी से हावी हो रहा है और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेजी से डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है. इसके दो और ‘भाई’ – BA.2 और BA.3 हैं. लेकिन पटना में एक सैंपल में बिल्कुल ही अलग वेरिएंट पाया गया है.
एक्सपर्ट को संदेह है कि नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन हो सकता है. फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी के एक्सपर्ट इस सैंपल की जांच में जुटे हैं. विशेषज्ञ नए वेरिएंट की संक्रमण और म्यूटेंट क्षमता का पता लगाने में जुटे हैं. बता दें अभी फ़िलहाल देश में में ओमीक्रोन और डेल्टा वेरिएंट के मरीज ही मिल रहे हैं. लेकिन एक नया अस्तित्व में आने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, साइप्रस में डेल्टा और ओमिक्रॉन के मिलाजुले स्वरूप वाले कोरोना का नया वेरिएंट पाए जाने की बात सामने आई है.
विशेषज्ञों ने इसे डेल्टाक्रॉन का नाम दिया है. हालांकि, IGIMS में पाए गए नए वेरिएंट के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह डेल्टाक्रॉन ही है, लेकिन विशेषज्ञों को संदेह है कि यह कोरोना का तीसरा नया वेरिएंट हो सकता है. जाहिर है इनदिनों सबसे ज्यादा ओमीक्रोन संक्रमण फैला रहा है. देश के साथ बिहार में भी संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार चुक है. जो आंकड़ा कुछ दिनों पहले तीन अंक में था वो अब 4 अंक में बदल गया है.