कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज

City Post Live - Desk

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव : देश में चल रहे किसानों के हड़ताल का मखौल उड़ाने वाले कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है. बता दें अपनी मांगों को लेकर देशभर में किसान 10 दिन की हड़ताल पर बैठे हैं. किसानों की इस हड़ताल को देश के कृषि मंत्री ने मीडिया में आने का तरीका बताया था. उन्होंने कहा था कि कुछ  किसान टीवी पर दिखने के लिए हड़ताल का नाटक करते हैं. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के इसी बयान पर अब बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में शिकायत की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता तम्मना हाशिमी ने मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में राधामोहन सिंह के बयान के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है.

दरअसल केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बीते शनिवार को पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, मीडिया में आने के लिए कुछ किसान तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं और उसमें कुछ किसानों का ये प्रदर्शन मायने नहीं रखता. मंत्री ने मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन और हाल के दिनों में उनकी आत्महत्या के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों के हित का काम किया जा रहा है और देश के करोड़ो किसानों में से कुछ ही किसान ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं.

बताते चलें कि राष्ट्रीय किसान महासंघ ने 130 संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का ऐलान किया है. किसानों का यह 10 दिवसीय आंदोलन सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर किया गया है. जिसके कारण शहरों में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. देश के 22 राज्यों में कई किसान संगठन संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी उपज के लिए लाभकारी दाम, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने एवं कृषि ऋण माफ करने की मांग कर रहे हैं.

किसान मीडिया में आने के लिए संगठन बनाकर आन्दोलन करते हैं

Share This Article