सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संकट काल में राजनीति भी चल रही है.नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. अब जब स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ तो श्रेय लेने की होड़ मची है. बिहटा ESIC अस्पताल में सेना द्वारा कोरोना वार्ड शुरू कराने को लेकर राज्य सरकार ने काफी प्रयास किया . कोरोना संक्रमण की रफ्तार चरम पर थी तो बिहटा ESIC अस्पताल चालू नहीं हो सका. जिस वजह से उस इलाके के कोरोना संक्रमित मरीजों को भारी परेशानी हुई. अब जाकर सेना ने ESIC अस्पताल चालू किया तो सत्ताधारी दल के दो सांसदों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है. बीजेपी के दो सांसद रामकृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद दोनों इस काम का श्रेय ले रहे हैं.
पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद दावा कर रहे कि बिहटा ESIC अस्पताल उनकी वजह से चालू हो सका. उन्होंने कहा कि बिहटा के ESIC अस्पताल में सेना के डॉक्टरों की मदद से ICU सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है. पटना और बिहार की जनता के लिए एक और राहत की बात. इस के लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का आभार और धन्यवाद कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार किया.
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव जिनके क्षेत्र में बिहटा ESIC अस्पताल है उनका दावा है कि मेरे अनुरोध को केंद्र सरकार ने स्वीकार किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र स्थित बिहटा के ESIC हॉस्पिटल में सेना के डॉक्टरों द्वारा 7 आईसीयू बेड की सुविधा तत्काल प्रारंभ कर दी गई है,आगे और आइसीयू बेड बढ़ाने के लिए मेरे द्वारा समीक्षा बैठक में अनुरोध किया था. यह संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है. जनहित में मेरे इस अनुरोध को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं गृह मंत्री अमित शाह का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद.जाहिर है दोनों सांसद इस अस्पताल को चालू कराने का श्रेय अपने खाते में लेने की कोशिश में हैं.