राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर आयोग हुआ गंभीर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा 12 दिसंबर को गोड्डा जिले के महगामा और साहेबगंज जिले के राजमहल में चुनावी सभा के दौरान महिलाओं को लेकर दिये गये बयान को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में गोड्डा और साहेबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से राहुल गांधी द्वारा दिये गये भाषण को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। गोड्डा के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी। इस संबंध में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राहुल गांधी के ‘‘रेप इन इंडिया’’ वाले बयान पर आपत्ति जतायी गयी थी और राहुल गांधी के चुनावी सभा पर रोक लगाने की मांग की गयी थी।