सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है. राजनीतिक गलियारे में तो गर्महात आ ही चुकी है, निर्वाचन आयोग भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है.विस चुनाव को लेकर आयोग ने आज सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बिहार के सभी राजनीतिक दल के नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है. बिहार के निर्वाचन कार्यालय में बैठक चल रही है.
सत्ताधारी जेडीयू की तरफ से सांसद ललन सिंह, आरसीपी सिंह और मंत्री संजय झा मीटिंग में पहुंचे हैं. बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मंगल पांडेय बैठक में पहुंचे हैं. RJD की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शक्ति सिंह यादव,आलोक मेहता भी मीटिंग में पहुंचे हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव कोरोना के संक्रमण के बीच बीजेपी की चल रही चुनावी तैयारी को लेकर हमला बोला था. उनकी पार्टी चुनाव को लेकर कितनी तैयार है, आज की बैठक में साफ़ हो जाएगा.
चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से आगामी चुनाव को लेकर डिडिटल प्रचार समेत कई अन्य बिंदूओं पर राय ले रहा है.सभी पॉ़लिटिकल पार्टी के नेता चुनाव आयोग को चुनाव संबंधी राय देंगे.चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग पिछले एक महीने से चुनाव की तैयारियों में जुटा है.सभी जिलों के डीएम –एसपी से बात कर चूका है.
Comments are closed.