खूब जमेगा रंग जब अयोध्या की तस्वीर थाम बैठेंगे दो यार, एक पलटूराम दूसरी तरफ बदलूराम

City Post Live - Desk

खूब जमेगा रंग जब अयोध्या की तस्वीर थाम बैठेंगे दो यार, एक पलटूराम दूसरी तरफ बदलूराम

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. इस बार तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी वार किया है. तेजस्वी ने कहा कि खूब जमेगा रंग जब अयोध्या की तस्वीर थाम बैठेंगे दो यार. वहीं उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बदलूराम भी बताया.

तेजस्वी यादव ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि खूब जमेगा रंग जब अयोध्या की तस्वीर थाम बैठेंगे दो यार… एक तरफ सत्ताधारी चाचा पलटूराम. दूसरी तरफ अनिष्टकारी नाम बदलूराम. इसके साथ ही तेजस्वी ने दोनों की फोटो भी शेयर की. तेजस्वी ने इस दौरे का विरोध जताते हुए कहा कि नीतीश जी लाख कोशिश कर लें हम यूपी सीएम अजय सिंह बिष्ट को बिहार में ज़हर नहीं उगलने देंगे और ना ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने देंगे. नीतीश जी, बिष्ट साहब को बता दीजिएगा बिहार गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, बुद्ध और महावीर की धरती है. यहां नफ़रती गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

TAGGED:
Share This Article