सूखे को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद

City Post Live - Desk

सूखे को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सीएम की इस समीक्षा बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावा आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह सहित राज्य के अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। मध्य बिहार के कई जिले भीषण सूखे की चपेट में हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज की समीक्षा बैठक में सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूखे की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। दिलचस्प यह है कि सूखे की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री जिस वक्त सभी जिलों से फीडबैक ले रहे हैं, उस समय पटना सहित कई अन्य जिलों में बारिश हो रही है।

Share This Article