मुख्यमंत्री की एमबीबीएस-बीडीएस छात्रों को सौगात, अब हर माह मिलेंगे 12,000 रुपये 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल में प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों अथवा विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस और बीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इन्हें देय इंटर्नशिप भत्ता 7,500 प्रतिमाह से बढ़ाकर 12,000 प्रतिमाह करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को इस अहम फैसले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ भत्ता तत्काल प्रभाव से देय होगा। प्रदेश सरकार के मुताबिक भत्ते में यह बढ़ोतरी दस साल बाद की गई है। इससे पहले 2010 में 7,500 रुपये माहवार भत्ता तय किया गया था। सरकार के इस कदम से एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों को बेहद सहुलियत होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला जहां उत्तर प्रदेश के एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। वहीं पड़ोसी राज्य राजस्थान में अभी भी मेडिकल छात्र इसकी बाट जोह रहे हैं। राजस्थान के एमबीबीएस और बीडीएस छात्र देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम इंटर्नशिप भत्ता पाते हैं। वहां वर्ष 2017 के बाद से महज 7,000 रुपये मासिक दिए जाते हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान राजस्थान के मेडिकल छात्रों ने इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोतरी की मांग लेकर सोशल मीडिया पर आन्दोलन चलाया था। हालांकि अब तक राजस्थान सरकार ने इस सम्बन्ध में फैसला नहीं किया है।
Share This Article