इस खिलाड़ी ने भारत को दिलाया गोल्ड, सीएम योगी देंगे 50 लाख का इनाम

City Post Live - Desk

इस खिलाड़ी ने भारत को दिलाया गोल्ड, सीएम योगी देंगे 50 लाख का इनाम

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेरठ के रहने वाले सौरभ चौधरी को इंडोनेशिया में जारी, एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ईनाम स्वरूप 50 लाख देने की घोषणा की. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि सौरभ को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद दिया जाएगा. आदित्यनाथ ने सौरभ को उत्तर प्रदेश के लिए पदक लाने की इस सफलता के लिए बधाई दी. बता दें मेरठ के रहने वाले सौरभ महज़ दो वर्षों से प्रोफेशनल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहे सौरभ चौधरी ने इतिहास रच दिया है. सौरभ चौधरी ने 18वें एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है.

https://twitter.com/Ra_THORe/status/1031773220398161920

सौरभ की इस कामयाबी पर केंद्रिय खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने उन्हें बधाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है – 16 साल की उम्र में एशियन गेम्स में पहली बार खेलते हुए सौरभ ने भारत को गोल्ड दिलाया है. WELL DONE, young man! 16 वर्षीय युवा शूटर सौरभ चौधरी के साथ साथ इसी स्पर्धा में 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग में सौरभ ने अंतिम-दो मुकाबले में जापान के मत्सुडा को हरा दिया. सौरभ उत्तराखंड के निशानेबाज जसपाल राणा से प्रोफेशनल शूटिंग के गुण सीख कर एशियन गेम्स में पहली बार भाग ले रहे हैं. सौरभ ने इस जीत अपने करियर के लिए अहम मान रहे हैं.

Share This Article