बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हाॅल का उद्घाटन करेंगे सीएम, सजधज कर तैयार है

City Post Live - Desk

बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हाॅल का उद्घाटन करेंगे सीएम, सजधज कर तैयार है

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हाॅल का उद्घाटन आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे। उद्घाटन से पहले बिहार विधानमंडल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज विधानसभा के मुख्य भवन में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है। बिहार विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल का निर्माण विस्तारित भवन के दूसरे तल्ले पर किया गया है, जिसमे पहली बार राज्यपाल लालजी टंडन बजट सत्र में संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे.

आपको बता दे कि बजट सत्र की शुरुआत 11 फरवरी को हो रही है. जिसमे अभिभाषण सुनने के लिए विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्य सेन्ट्रल हॉल जायेंगे.पहली बार बिहार विधायी परिषद की बैठक 7 फरवरी 1921 को विधानसभा के इसी भवन में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भारतीय संविधान में विधायिका की भूमिका विषय पर आयोजित परिचर्चा का शुभारंभ करेंगे.इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ सूबे के तमाम मंत्री, विधायक, विधानपरिषद मौजूद रहेंगे.

Share This Article