सिटी पोस्ट लाइव :RJD ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले अपने विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.मतलब साफ़ है कारवाई की तैयारी है.दूसरी तरफ JDU संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर ये पूछनेवाले हैं कि ऐसा क्यों बोल रहे हैं.गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने RJD के शीर्ष नेतृत्व को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद माहौल गर्मा गया है.. उपेन्द्र कुशवाह के बयान से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बेहद नाराज़ दिखे और दिल्ली से पटना आने के बाद उन्होंने इशारों में उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए बयानवीर कह दिया.
पहली बार उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो उपेन्द्र कुशवाहा से मिलकर पूछेगें, ऐसा वो क्यों कर रहे हैं.नीतीश कुमार के जहानाबाद दौरे पर जब पत्रकारों ने उपेन्द्र कुशवाह के बयान पर सवाल पूछा कि वे कहते हैं कि बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रही है आरजेडी. इस पर नीतीश कुमार बोले ‘इस सवाल पर आपको राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ललन सिंह बता देंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी पार्टी में इन सब चीज़ का कोई मतलब नहीं है. कौन बोल रहा है? क्या बोल रहा है? हमसे जब मिलेंगे तो हम पूछेंगे. हमसे इधर मुलाक़ात नहीं हुई है.’
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ मामला होता है तो ललन बाबू तो बोल ही देते है. हमारी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. हमारी पार्टी में क्या कहना है किसी मुद्दे पर एक एक चीज साफ़ है. अभी तो पार्टी का सदस्यता अभियान चला है. पहले कि तुलना में आज पार्टी के सदस्यों कि संख्या काफ़ी बढ़ी है. आज लगभग 75 लाख सदस्यों की संख्या हो गई. जिधर देखिए आपको पार्टी के लोग नज़र आ जाएंगे. सब लोग काम कर रहे है. आज कोई साथी को कुछ बात लगता है तो हमको नहीं पता. हम ध्यान ही नहीं देते है. हम तो सब जगह घूम रहे है और इन सब के लिए पार्टी के कुछ लोगों को काम दिए हुए है.