सिटी पोस्ट लाइव : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को शुरू करने की तैयारी आखिरी चरण में है.मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अनुसार यह कार्यक्रम हर महीने के पहले दूसरे और तीसरे सोमवार को संवाद स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय चार देशरत्न मार्ग में आयोजित होगा. यह कार्यक्रम दिन में 11 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. महीने के पहले दूसरे और तीसरे सोमवार को सुनी जाने वाली शिकायतों का विभाग भी निर्धारित कर दिया गया है.
पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित सुनवाई होगी. दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी.
तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी.गौरतलब है कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन 5 सालों के बाद पहली बार आगामी 12 जुलाई से शुरू हो जाएगा. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए जनता दरबार में कई बातों पर खासतौर पर ध्यान रखा गया है. इस महामारी को देखते हुए अधिकतम 300 से 400 आवेदकों को ही निर्धारित तिथि को आमंत्रित किया जाएगा.
जिन आवेदकों के पास मोबाइल की सुविधा नहीं होगी वैसे आवेदक अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहां संबंधित अधिकारी द्वारा आवेदक के शिकायत को मोबाइल ऐप में प्रविष्ट किया जाएगा. इसके लिए आवेदक को आधार संख्या और मोबाइल नंबर देना होगा. आवेदकों द्वारा प्राप्त सभी आववेदन संबंधित पदाधिकारियों को मिलेगा. जिन्हें वे मोबाइल एप अथवा वेबसाइट पर लॉगिन कर देख सकेंगे. आवेदन अस्वीकृत होने की स्थिति में आवेदक को करण के साथ इसकी सूचना दी जाएगी.