सीएम ठाकरे का बहुमत परीक्षण शनिवार को, NCP के दिलीप विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

City Post Live - Desk

सीएम ठाकरे का बहुमत परीक्षण शनिवार को, NCP के दिलीप विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शनिवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा. ठाकरे ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे कार्यभार संभाला है. वे आज राज्य सरकार के हेडक्वार्टर गए थे. राज्य सरकार ने इस फ्लोर टेस्ट के लिए शनिवार को विधानसभा का खास सत्र बुलाया है. सरकार बनाने के लिए 166 विधायकों का समर्थन का दावा करने वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी से राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने 3 दिसंबर तक समर्थन पत्र जमा करने को कहा है.

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दिलीप वालसे पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किये गए है. जानकारी के मतुाबिक महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र कल के लिए बुलाया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज चार्ज संभाल लिया है. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दिलीप वालसे पाटिल को कालीदास कोलंबकर की जगह राज्य विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया.

Share This Article