सदन में पूरे फॉर्म में दिखे तेजस्वी, शराबबंदी पर सीएम को घेरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जब से बजट सत्र की शुरुआत हुई है तब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में हैं. वे लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे हैं. बिहार की कानून व्यवस्था से लेकर विधि व्यवस्था तक के लिए नीतीश कुमार को अपने निशाने पर ले रहे हैं. वहीं उन्होंने बिहार की स्थिति को तो पूरी तरह से चौपट बताया ही है.

वहीं आज एक बार फिर नीतीश कुमार घिर गए हैं. सदन में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को शराबबंदी को लेकर घेर लिया है. उन्होंने कहा कि, बिहार में शराब की होम डिलेवरी हो रही है. गरीब शराबबंदी के नाम पर जेल में है और मंत्री का भाई बाहर है. साथ ही कहा कि, 2004-05 में 3000 शराब की दुकाने थी और 2015 में 6000 से ज्यादा हो गई है.

नेता प्रतिपक्ष ने शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार को अपने सवालों में घेर लिया है. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बिहार का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री करार दिया है.

Share This Article