मोइनुल हक स्टेडियम के नवनिर्माण से संबंधित डिजायन को सीएम ने देखा, दिए अहम् निर्देश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने मोइनुल हक स्टेडियम के नवनिर्माण से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव  बंदना प्रेयसी ने राजेंद्र नगर, पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के बैक ग्राउंड एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। इनके नवनिर्माण से जुड़े आर्किटेक्ट ने अपने प्रस्तुतीकरण में पी०पी०आर०, नक्शा एवं प्राक्कलन की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने को लेकर डिजायन तैयार की गयी है, जिसमें क्रिकेट के साथ-साथ 10 अन्य खेलों के आयोजन की सुविधा होगी। वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम होगा। बेहतर पार्किंग की व्यवस्था, रेस्टोरेंट एवं होटल के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी । प्रस्तुतीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका डिजायन बेहतर है। राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। अधिकारी, विशेषज्ञ वहां जाकर हो रहे निर्माण से संबंधित जानकारी लें और उसके आधार पर यहां भी निर्माण कार्य की योजना बनायें ताकि इसका निर्माण भी बेहतर हो सके

Share This Article