सीएम पहुंचे विधानसभा, राज्यपाल थोड़ी देर में बजट सत्र का करेंगे अभिभाषण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए सरकार के तरफ से पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गयी है. वहीं विपक्ष भी इसके लिए तैयार है. बजट सत्र के लिए सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच चुके हैं तो वहीं अब थोड़ी ही देर में राज्यपाल फागू  चौहान अपना अभिभाषण देंगे.

वहीं जानकारी के मुताबिक, इस बार विधानमंडल में 9 महत्वपूर्ण विधेयक और अध्यादेश पेश किये जा सकते हैं. वहीं बता दें कि, अब तक बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बजट को पेश करते थे लेकिन अब वे राज्यसभा के सांसद बन चुके है. तो, इस बार पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बजट पेश किया जायेगा.

Share This Article